
Central Banking Awards 2023 : शक्तिकांत दास को मिला “गवर्नर ऑफ द ईयर” का सम्मान
2023-03-19 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में “गवर्नर ऑफ द ईयर” का सम्मान मिला है। आपको बता दे की दास दूसरे ऐसे भारतीय गवर्नर है जिन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पहले यह अवार्ड वर्ष 2015 में RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को दिया जा चुका है। उन्हें भी यह अवार्ड बेहतर प्रबंधन के लिए दिया गया था।
जानकारी रहे की सेंट्रल बैकिंग पब्लिकेशन पब्लिक पॉलिसी और फाइनैंशियल मार्केट से जुड़ी पब्लिकेशन कंपनी है। ये दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के कामकाज पर अपनी नजर रखती है।
About Shaktikanta Das In Hindi :
◉ शक्तिकांत दास का जन्म 26 फरवरी 1955 को उड़ीसा में हुआ था।
◉ दास तमिलनाडु के 1980 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं।
◉ दास को वित्त मंत्रालय में पहली बार वर्ष 2008 में संयुक्त सचिव के तौर नियुक्त किया गया, जब पी. चिदंबरम वित्त मंत्री थे।
◉ दास वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर के रूप में कार्यरत है।