
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाकर 42% किया गया
2023-03-26 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए इसे 42 फीसदी कर दिया है। अब इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी पर पहुंच जाएगा। केंद्र सरकार इस फैसले का लाभ 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ 69 लाख पेंशनभोगियों को भी मिलेगा।
About DA In Hindi :
◉ महंगाई भत्ता (डीए) वो होता है जो देश के सरकारी कर्मचारियों के रहने-खाने के स्तर को अच्छा बनाने हेतु दिया जाता है।
◉ ये महंगाई भत्ता इसलिए दी जाती है, जिससे की महंगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारी के रहन-सहन के स्तर में पैसे के कारण से कोई समस्या नहीं हो।
◉ ये महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों तथा पेंशनधारकों को दिया जाता है।
◉ यह भत्ता कर्मचारी पर महंगाई का असर कम करने हेतु दिया जाता है।
◉ महंगाई भत्ते का गणना बेसिक के प्रतिशत के रूप में होती है।