
भारतीय मूल के ‘राहुल रॉय चौधरी’ बने टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म Grammarly के नए CEO
2023-03-26 : हाल ही में, ऑनलाइन टेक्स्ट एडिटिंग प्लेटफॉर्म Grammarly ने भारतीय मूल के ‘राहुल रॉय चौधरी (Rahul Roy Chowdhury)’ को अपने नए CEO के रूप में नियुक्त किया है। चौधरी फ़िलहाल इस कंपनी में वैश्विक उत्पाद प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। और यहाँ उन्होंने इस पद पर "ब्रैड हूवर" का स्थान लिया है। इस प्रकार राहुल रॉय चौधरी अब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई समेत अमेरिकी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ की शीर्ष सूची में भी शामिल हो जाएंगे।
About Rahul Roy Chowdhury In Hindi :
◉ चौधरी के पास स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री है।
◉ उन्होंने न्यूयॉर्क के हैमिल्टन कॉलेज से गणित में बीए भी किया है।
◉ इससे पहले वह Google और Amazon जैसे बड़ी कंपनियों में अहम पदों पर रह चुके हैं।