
भारतीय मूल के ‘रिचर्ड वर्मा’ बने अमेरिकी विदेश विभाग के नए CEO
2023-04-03 : हाल ही में, भारतीय मूल के रिचर्ड वर्मा (Richard R. Verma) को अमेरिकी सीनेट ने विदेश विभाग में प्रबंधन व संसाधन मामलों का उपसचिव बनाया है। अमेरिकी सरकार के इस शक्तिशाली दायित्व को विदेश विभाग का CEO भी कहा जाता है। आपको बता दे की इससे पहले वर्मा 16 जनवरी, 2015 से 20 जनवरी, 2017 तक भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में भी काम कर चुके हैं।
About Richard R. Verma :
◉ इन्होने लेहाई यूनिवर्सिटी से बीएस की पढ़ाई की है।
◉ इसके बाद जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी लॉ सेंटर में डिस्टिंक्शन के साथ एलएलएम और जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की।
◉ इन्हें राज्य विभाग से विशिष्ट सेवा पदक, विदेश संबंध परिषद से अंतर्राष्ट्रीय मामलों की फैलोशिप और संयुक्त राज्य वायु सेना से मेधावी सेवा पदक आदि सम्मानों से सम्मानित किया जा चूका है।