
‘केनिची उमेदा’ बने सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के नए प्रबंध निदेशक
2023-04-06 : हाल ही में, दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motorcycle India Pvt Ltd - SMIPL) ने केनिची उमेदा (Kenichi Umeda) को अपना नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) नियुक्त किया है। आपको बता दे की केनिची यहाँ इस पद पर "सतोशी उचिदा" का स्थान लेंगे। केनिची उमेदा को विभिन्न वैश्विक बाजारों में 27 से अधिक वर्षों का उद्योग अनुभव प्राप्त है।
यह दोपहिया वाहन कम्पनी भारत में सुजुकी हायाबूसा, सुजुकी जिक्सर एसएफ 250, सुजुकी जिक्सर एसएफ, सुजुकी वी स्ट्रॉम एसएक्स, सुजुकी वी स्ट्रॉम 650 एक्सटी, सुजुकी कटाना और सुजुकी जिक्सर 250 जैसी बाइकों को बेचती है। इसके अलावा कंपनी सुजुकी एक्सेस 125, सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट और सुजुकी अवेनिस जैसे स्कूटर्स की भारतीय बाजार में बेचती है।