
‘नीरज निगम’ बने RBI के नए कार्यकारी निदेशक
2023-04-06 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नीरज निगम (Neeraj Nigam) को अपने नए कार्यकारी निदेशक (ED) के रूप में चुना है। इस नियुक्ति के बाद अब उपभोक्ता शिक्षा एवं संरक्षण समेत चार विभागों की कमान नीरज निगम के हाथों में होगी। इससे पहले वह भोपाल स्थित आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में निदेशक पद पर थे। वह आरबीआई के केंद्रीय कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालयों में विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं।
आपको बता दे की निगम ने भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान (CAIIB) के सर्टिफाइड एसोसिएट की योग्यता हासिल किया है। इसके अलावा, उन्होंने बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।