
असम के गुवाहाटी में बना उत्तर-पूर्वी भारत का पहला AIIMS
2023-04-15 : हाल ही में, भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर के पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), गुवाहाटी का उद्घाटन किया है। आपको जानकारी रहे की इससे पहले मई 2017 में एम्स, गुवाहाटी अस्पताल का शिलान्यास भी किया था। कुल 1120 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, एम्स गुवाहाटी 30 आयुष बिस्तरों सहित 750 बिस्तरों वाला एक अत्याधुनिक अस्पताल है।
इसके अलावा इस अस्पताल में हर साल 100 एमबीबीएस के छात्रों की वार्षिक प्रवेश क्षमता होगी। यह अस्पताल उत्तर पूर्व के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा। इस अस्पताल के अलावा प्रधानमंत्री ने तीन चिकित्सा महाविद्यालयों को राष्ट्र को समर्पित किया है।