
India’s 1st Village : उत्तराखंड का ‘माणा’ बना
2023-04-27 : हाल ही में, उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर बसा सीमांत गांव माणा भारत का पहला गांव बना है। यहाँ सीमा सड़क संगठन (BRO) ने माणा के प्रवेश द्वार पर ‘भारत का प्रथम गांव (India’s 1st Village)’ होने का साइन बोर्ड लगा दिया है। आपको बता दे की इससे पहले माणा आखिरी गांव के रूप में जाना जाता था। लेकिन अब इसे एक नई पहचान मिल गयी है।
यह गांव कई उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है जिसमें ऊनी वस्त्र शॉल, टोपी, मफलर, पंखी (भेड़ की ऊन से बना एक पतला कंबल), कालीन आदि प्रमुख है। यह गांव चीन की सीमा से महज 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। माणा की समुद्र तल से ऊंचाई 3219 मीटर है। प्राकृतिक सौन्दर्य से भरा यह गांव सरस्वती नदी के तट पर स्थित है।