Forgot password?    Sign UP
‘प्रवीण सूद’ बने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक

‘प्रवीण सूद’ बने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक


Advertisement :

2023-05-15 : हाल ही में, 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद (IPS Praveen Sood) को आगामी 2 साल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की सूद यहाँ इस पद पर मौजूदा निदेशक "सुबोध कुमार जायसवाल" का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इससे पहले सूद ने प्रमुख सचिव, गृह विभाग, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशासन जैसे पदों पर भी कार्य किया है।

About CBI In Hindi :



◉ CBI एजेंसी की स्थापना 1941 में हुई थी और इसे अप्रैल 1963 में “केंद्रीय जांच ब्यूरो” का नाम दिया गया था।

◉ इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

◉ CBI पूरे देश में होने वाली विभिन्न घटनाओं की जाँच का काम संभालती है।

◉ CBI को आदेश देने का अधिकार केंद्र सरकार, उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के पास होता है।

◉ CBI Full Form - Central Bureau Of Investigation

Provide Comments :


Advertisement :