
World Menstrual Hygiene Day : 28th May
2023-05-30 : हाल ही में, 28 मई 2023 को दुनियाभर में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day : 28th May) मनाया गया है। आपको बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 28 मई को पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखने से होने वाले रोगों और उनसे बचाव के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - Making menstruation a normal fact of life by 2030 यानी वर्ष 2030 तक मासिक धर्म को जीवन का एक सामान्य फैक्ट बनाना रखी गयी है।
What Is Periods In Females :
आपको बता दे की मासिक धर्म यानी पीरियड्स मातृत्व क्षमता का सूचक है। महिलाओं के शरीर में हर महीने होने वाली यह प्राकृतिक क्रिया इस बात का सूचक है कि आप मां बनने के योग्य हैं। मासिक धर्म के दौरान महिलाओं के शरीर से गंदा रक्त निकलता है जिसे सैनिटरी नैपकिन अवशोषित करती रहती है।
Periods Tips In Hindi :
◉ पीरियड्स के दौरान मेंस्ट्रुअल कप, टैम्पोन या ऑर्गेनिक कॉटन सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करें।
◉ लंबे समय तक पैड न पहनें क्योंकि इससे जलन, रैश, दुर्गंध हो सकते हैं।
◉ इन्फेक्शन से बचने के लिए साफ पैड या धूप में सुखाए गए कपड़े का प्रयोग करें।
◉ पीरियड के दौरान असुरक्षित यौन संबंध न बनाएं।