
‘अमित अग्रवाल’ बने UIDAI के नए CEO
2023-06-12 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और 1997 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस "सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh)" को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NEA) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है।
अन्य नवनियुक्तियां इस प्रकार है...
◉ रश्मि चौधरी - केंद्रीय सूचना आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है।
◉ श्याम जगन्नाथन - पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय में महानिदेशक बनाया गया है।
◉ वुमलुनमंग वुलनाम - आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
◉ रमेश कृष्णमूर्ति - श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
◉ एल एस चांगसन - स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
◉ आर आनंद - भूमि संसाधन विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
◉ मनिंदर कौर द्विवेदी - कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।
◉ सुनील कुमार बर्नवाल - उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।