
‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ बने 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉलर
2023-06-21 : हाल ही में, पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष फुटबॉल खिलाड़ी बने है। 38 साल के रोनाल्डो ने अब तक 199 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 122 गोल दागे थे। अंतरराष्ट्रीय गोल के मामले में रोनाल्डो के बाद ईरान के पूर्व फुटबॉलर अली डेई का नाम आता है। उन्होंने 148 मैचों में 109 गोल दागे थे। इस प्रकार रोनाल्डो ने आइसलैंड के खिलाफ 200वां अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलकर ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मनाया।
सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पुरुष फुटबॉलर :
1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो - 199 मैच
2. बदर अल मुतावा - 196 मैच
3. सोह चिन एन - 195 मैच
4. अहमद हसन - 184 मैच
5. अहमद मुबारक - 183 मैच