
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बनी जापानी स्पोर्ट्स ब्रांड ASICS India की नई ब्रांड एंबेसडर
2023-07-08 : हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को जापानी स्पोर्ट्स ब्रांड, ASICS ने ASICS INDIA का नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। इस नई सांझेदारी के बाद अब श्रद्धा ब्रांड के फुटवियर और महिलाओं के स्पोर्ट्सवियर सेगमेंट का समर्थन करती हुए दिखाई देंगी। आपको बता दे की ASICS भारतीय उपभोक्ताओं को गुणवत्ता वाले स्पोर्ट्सवियर और जूते प्रदान करने के उद्देश्य से भारत में लगभग 88 स्टोर संचालित करता है।
Shraddha Kapoor Short Biography in Hindi :
◉ 03 मार्च 1987 को मुंबई शहर में जन्मी श्रद्धा कपूर हिन्दी फिल्मों की अभिनेत्री और गायक हैं जो कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करती हैं।
◉ श्रद्धा ने अपनी स्कूली पढ़ाई जमना बाई नर्सी स्कूल से की थी।
◉ उन्होने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई की थीं।
◉ इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरूआत फिल्म "तीन पत्ती" से की थी।
◉ श्रद्धा की हीट फिल्मों में - एक विलन, हैदर, एबीसीडी 2, बागी, अ फ्लाइंग जेट, हाफ गर्लफ्रैंड, और स्त्री जैसी फ़िल्में शामिल है।