
‘निवरुति राय’ बनी Invest India की नई MD & CEO
2023-07-20 : हाल ही में, निवरुति राय (Nivruti Rai) ने इन्वेस्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ (MD & CEO) के रूप में कार्यभार संभाला है। आपको बता दे की राय ने यहाँ इस पद पर उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की संयुक्त सचिव "मनमीत के नंदा" से प्रभार लिया है, जिन्होंने मार्च 2023 में अंतरिम रूप से एमडी और सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभाला था। ध्यान रहे की इससे पहले राय इंटेल में एक वैश्विक व्यापार और प्रौद्योगिकी नेता के रूप में शानदार 29 वर्षों के बाद इन्वेस्ट इंडिया में शामिल हुईं थी।
All About Invest India In Hindi :
इंवेस्ट इंडिया का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को व्यापार में भारत में प्रोत्साहित करना और उनकी सहायता करना है जिससे निवेश के गतिविधियों से संबंधित मुद्दों को हल किया जा सके। इसके अलावा यह संगठन राज्य सरकारों, उद्योग एसोसिएशंस, और अन्य हितधारकों के साथ नजदीकी से काम करता है ताकि भारत में व्यापार करने की सुविधा बढ़ाई जा सके और घरेलू तथा विदेशी निवेश आकर्षित किए जा सकें।