
‘सावी सोइन’ बने क्वालकॉम इंडिया के नए अध्यक्ष
2023-08-04 : हाल ही में, स्मार्टफोन प्रोसेसर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी क्वालकॉम ने सावी सोइन (Savi Soin) को क्वालकॉम इंडिया (Qualcomm India) का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है। आपको बता दे की सावी सोइन ने यहाँ इस पद पर "राजेन वागड़िया" का स्थान लिया है जिनको अब सैन डिएगो स्थित क्वालकॉम मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया है। इस प्रकार राजेन अब वैश्विक वितरण तथा वैश्विक कैरियर रणनीति के उपाध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।
About Qualcomm In Hindi :
◉ क्वालकॉम एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है।
◉ क्वॉलकॉम का सबसे बड़ा ऑफिस सैन डियागो का हेडक्वॉर्टर है।
◉ यह अर्धचालक और दूरसंचार उपकरण कंपनी है जो वायरलेस दूरसंचार उत्पादों और सेवाओं को डिजाइन और उनका बाजारीकरण करती है।
◉ इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1985 में कॉरनेल और मैसाच्यूसेट्स यूनिवर्सिटी के छात्रों और यूसी सेन डियागो के प्रोफेसर इरविन एम जैकब ने की थी।
◉ भारत में क्वालकॉम के मुख्यालय बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, गुड़गांव और नोएडा जैसे शहरों में हैं।