
भारतीय मूल के ‘वैभव तनेजा’ बने टेस्ला के नए CFO
2023-08-08 : हाल ही में, भारतीय मूल के वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) को अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का नया चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनाया गया है। आपको बता दे की वैभव को यहाँ इस पद पर "जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn)" की जगह नियुक्त किया गया है जिन्होंने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। वर्तमान समय में तनेजा मार्च, 2019 से टेस्ला के सीएओ और मई, 2018 से कॉरपोरेट कंट्रोलर के रूप में काम कर रहे हैं।
About Tesla Automotive company In Hindi :
◉ यह अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित एक कंपनी है जो इलेक्ट्रिक कार बनाती है।
◉ टेस्ला को वर्ष 2003 में मार्टिन एम्बरहार्ड, डायलन स्टॉट और एलोन मस्क द्वारा शुरू किया गया था।
◉ टेस्ला अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए सबसे अच्छी तरह से जानी जाती है।
◉ वर्तमान समय में टेस्ला के CEO एलोन मस्क है।