
World Biofuel Day : 10th August
2023-08-10 : हाल ही में, 10 अगस्त 2023 को दुनियाभर में "विश्व जैव ईंधन दिवस (World Biofuel Day : 10th August)" मनाया गया है। पाठकों को बता दे की साल 1893 में 9 अगस्त को डीजल इंजन के आविष्कारक "सर रुडोल्फ डीजल" ने पहली बार मूंगफली के तेल से यांत्रिक इंजन को सफलता से शुरू किया गया था। उनके विश्लेषण प्रयोग ने भविष्यवाणी की थी कि वनस्पति तेल अगली शताब्दी में जीवाश्म ईंधन को अलग-अलग मैकेनिकल इंजनों में बदलने के लिए उपयोग किया जाएगा। इस उपलब्धि को याद रखने के लिए विश्व जैव ईंधन दिवस हर साल 10 अगस्त को मनाया जाता है।
All About Biofuel In Hindi :
◉ यह किसी भी प्रकार की जैविक सामग्री जैसे कृषि अपशिष्ट, या पेड़ और फसलों सहित वनस्पति से उत्पन्न हो सकता है।
◉ जैव ईंधन नवीकरणीय संसाधनों से बना है और जीवाश्म डीजल की तुलना में अपेक्षाकृत कम ज्वलनशील है।
◉ यह मानक डीजल की तुलना में कम हानिकारक कार्बन उत्सर्जन का कारण बनता है।
◉ इसके उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण से मुक्ति मिलती है।