
गोवा बना मुफ्त IVF ट्रीटमेंट देने वाला भारत का पहला राज्य
2023-08-17 : हाल ही में, गोवा के मुख्यमंत्री ने राज्य के मेडिकल कॉलेज में मुफ्त में आईवीएफ ट्रीटमेंट देने की घोषणा की है। और अब तक गोवा मेडिकल कॉलेज के सुपर-स्पेशलिटी ब्लॉक में 100 पैरेंट्स इस फैसिलिटी का लाभ उठाने के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करा चुके हैं। आपको बता दे की देश में हर साल 250,000 से 300,000 आईवीएफ उपचार होते हैं, जो प्रजनन संबंधी विकारों की बढ़ती व्यापकता को दर्शाता है।
All About In Vitro Fertilization(IVF) :
इस प्रकार में पुरुष के शुक्राणु को एवं महिला के अंडाणु को शरीर के बाहर प्रयोशाला में नियंत्रित दशा में निषेचित कराया जाता है। इस प्रक्रिया में प्राप्त Zygote को भ्रूण में बदलकर प्रारंभिक अवस्था में महिला के गर्भ में स्थांतरित कर दिया जाता है। जहाँ सामान्य वृद्धि और विकास के बाद शिशु का जन्म होता है। जानकारी के लिए बता दे की इस प्रक्रिया से जन्मे शिशु को test-tube baby भी कहते हैं।