
World Senior Citizen Day : 21st August
2023-08-22 : हाल ही में, 21 अगस्त 2023 को दुनियाभर में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस (World Senior Citizen Day : 21st August) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 21 अगस्त को वृद्ध लोगों की स्थिति के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - Resilience of Older Persons in a Changing World रखी गयी है।
ध्यान रहे की World Senior Citizen Day मनाने की घोषणा 14 दिसंबर 1990 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी। इसके बाद इसे पहली बार 1 अक्टूबर 1991 को मनाया गया। बाद संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के नेशनल सीनियर सिटिजंस डे 21 अगस्त की तारीख के अनुसार विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस की तारीख भी बदल दी गई और तब से लेकर आज तक पूरे दुनिया में यह 21 अगस्त को मनाया जाने लगा है।
बुजुर्गों को होने वाली कुछ आम बीमारियां जिनका रखें ध्यान :
◉ शारीरिक स्थिति का बिगड़ना
◉ कॉग्निटिव हेल्थ (संज्ञानात्मक स्वास्थ्य)
◉ हाई ब्लड प्रेशर
◉ डायबिटीज
◉ ऑस्टियोपोरोसिस
◉ अल्जाइमर
◉ शारीरिक चोट
◉ कुपोषण का शिकार
अपील :
EduRelation की आप सब से यह अपील है की अपने घर या आस पास के बुजुर्ग लोगों की इज्जत करें, उनका सम्मान करें, उनका बहुत-बहुत ख्याल रखे। इसके अलावा आप उनके साथ कुछ समय साथ में बिताएं। अगर आप ऐसा करते है तो उनके लिए आप एक दवा की तरह जो उनके उम्रदराज होने के बाद भी उन्हें असहाय महसूस नही होने देते।