
India’s First AI School : केरल के तिरुवनंतपुरम में खुला
2023-08-25 : हाल ही में, भारत का पहला एआई स्कूल (India’s First AI School) शांतिगिरी विद्याभवन को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में खोला गया है। यह एआई स्कूल कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए होगा। इस स्कूल में छात्रों को कई शिक्षकों का समर्थन, टेस्टिंग के विभिन्न स्तर, योग्यता परीक्षण, परामर्श, करियर के लिए योजना बनाने में मदद और चीजों को बेहतर ढंग से याद रखने की ट्रिक जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इस स्कूल में छात्रों को पढ़ाने के लिए एआई (Artificial Inteligence) की मदद ली जाएगी। साथ ही इसकी मदद से पाठ्यक्रम डिजाइन, पर्सनलाइज्ड लर्निंग, मूल्यांकन और छात्र सपोर्ट सहित शिक्षा के विभिन्न पहलुओं में मशीन लर्निंग, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और डाटा एनालिसिस जैसी एआई टेक्नोलॉजीज का एंट्रीग्रेशन शामिल है।
बताया जाता है की यह एआई स्कूल बहुत कम शुल्क पर छात्रों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शैक्षणिक सेवाएं प्रदान करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित डिजिटल सामग्री स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि स्कूलों पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ न पड़े।