
First Woman Chairperson Of The Railway Board : जया वर्मा सिन्हा बनीं
2023-09-01 : हाल ही में, अनिल कुमार लाहोटी के स्थान पर "जया वर्मा सिन्हा (Jaya Verma Sinha)" को रेलवे बोर्ड की नई चेयरपर्सन के रूप में नियुक्त किया गया है। इस प्रकार चेयरपर्सन की जिम्मेदारी संभालने वाली जया वर्मा सिन्हा पहली महिला (First Woman Chairperson Of The Railway Board) बनी है। वर्तमान समय में जया रेलवे बोर्ड में मेंबर, ऑपरेशंस और बिजनेस डेवलपमेंट के पद पर काम कर रही थीं।
About Jaya Verma Sinha -
◉ इन्होने अपनी पढ़ाई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की है।
◉ इन्होने वर्ष 1988 में इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS) में जॉइनिंग की थी।
◉ वह ढाका के इंडियन हाई कमीशन में चार साल तक सलाहकार के तौर पर काम कर चुकी हैं।
◉ इसके अलावा जया दक्षिण-पूर्व रेलवे में चीफ कॉमर्शियल मैनेजर, पूर्व रेलवे में डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) और उत्तर रेलवे में भी काम कर चुकी हैं।