Forgot password?    Sign UP
‘मनीष देसाई’ बने PIB के नए प्रधान महानिदेशक

‘मनीष देसाई’ बने PIB के नए प्रधान महानिदेशक


Advertisement :

2023-09-04 : हाल ही में, भारतीय सूचना सेवा (IIS) के 1989 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री मनीष देसाई (Manish Desai) ने पत्र सूचना कार्यालय (PIB) के नए प्रधान महानिदेशक का पद संभाला है। आपको बता दे की उन्होंने यहाँ इस पद पर "राजेश मल्होत्रा" का स्थान लिया है। इससे पहले वह केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक थे। इसके अलावा फिल्म प्रभाग के महानिदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान के एडिशनल डीजी आदि का कार्यभार भी देसाई ने संभाला है।

About Press Information Bureau In Hindi :



◉ यह भारत सरकार की नीतियों, कार्यक्रम पहल और उपलब्धियों के बारे में समाचार-पत्रों तथा इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया को सूचना देने वाली प्रमुख एजेंसी है।

◉ पहले इसका नाम सेल हुआ करता था लेकिन वर्ष 1920 में इसका नाम बदलकर ‘केंद्रीय सूचना ब्यूरो’ कर दिया गया और "डॉ. एल.एफ. रशब्रुक विलियम्स" इसके निदेशक बने।

◉ इसके बाद वर्ष 1938 में ब्यूरो प्रमुख का पदनाम निदेशक से प्रधान सूचना अधिकारी कर दिया गया।

◉ फिर वर्ष वर्ष 1941 में, श्री "जे. नटराजन" प्रधान सूचना अधिकारी नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बने और 1946 में इस संगठन का नाम बदलकर प्रेस सूचना ब्यूरो रख दिया गया।

◉ PIB सरकार की महत्वपूर्ण नीतिगत पहलों के बारे में मीडियाकर्मियों को अवगत कराने एवं जानकारी प्रदान करने के लिए प्रेस सम्मेलनों, प्रेस ब्रीफिंग, मंत्रियों/सचिवों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साक्षात्कार का भी आयोजन करता है।

Provide Comments :


Advertisement :