
मशहूर गायिका ‘मालिनी राजुरकर’ का निधन
2023-09-08 : हाल ही में, हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका मालिनी राजुरकर (Malini Rajurkar) का आयु संबंधी समस्याओं के कारण 82 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। आपको बता दे की यह ग्वालियर घराने से सम्बन्धित थी जिन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इनका जन्म वर्ष 1941 में राजस्थान के अजमेर में हुआ था, जहां उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्ष बिताए। राजुरकर की पहचान ‘ख्याल’ और ‘टप्पा’ शैली में गाए उनके गीत हैं, जो उन्हें इस शैली की अग्रणी गायिका बनाते हैं।
गणित में स्नातक तक की पढ़ाई करने के बाद आगे की पढाई जारी रखते हुए उन्होंने गोविंदराव राजुरकर और उनके भतीजे वसंतराव राजुरकर के मार्गदर्शन में अजमेर संगीत महाविद्यालय से संगीत की शिक्षा ली थी।