
World Alzheimer’s Day : 21st September
2023-09-21 : हाल ही में, 21 सितम्बर 2023 को दुनियाभर में विश्व अल्जाइमर दिवस (World Alzheimer’s Day : 21st September) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस (Alzheimer Diwas) हर वर्ष इसी दिन मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - Never too early, never too late रखी गयी है। अल्जाइमर बीमारी एक उम्र के बाद लोगों में होने लगती है, जिसमें लोग चीजों को याद नहीं रख पाते हैं।
हेल्दी लाइफ स्टाइल और नशे से दूरी जैसे एहतियात बरतकर अल्जाइमर और डिमेंशिया से बचा जा सकता है। उम्र बढ़ने के साथ ही तमाम तरह की बीमारियां हमारे शरीर को निशाना बनाना शुरू कर देती हैं। इन्हीं में से एक प्रमुख बीमारी बुढ़ापे में भूलने की आदतों (अल्जाइमर्स-डिमेंशिया) की है।
About Alzheimer’s Disease In Hindi :
◉ अल्जाइमर एक तरह का मानसिक विकार है।
◉ इस बीमारी में दीमाग की कोशिकाओं पर असर पड़ता है।
◉ चिकित्सकों के मुताबिक शराब और धूम्रपान करने वालों में इसके होने का खतरा ज्यादा रहता है।
◉ जीवन शैली में बदलाव के कारण केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी इससे ग्रस्त पाई जाती हैं।
Symptoms Of Alzheimer’s In Hindi :
◉ चिड़चिड़ापन
◉ सोचने की क्षमता कम होना
◉ याददाश्त कम हो जाना
◉ उदासीनता
◉ भटकाव
◉ व्यवहार में परिवर्तन