
International Daughter’s Day - 4th Sunday in September Month
2023-09-26 : हाल ही में, 24 सितम्बर 2023 को अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस (International Daughter’s Day - 4th Sunday in September Month) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस हर वर्ष सितंबर महीने के आखिरी रविवार को मनाया जाता है। इस दिन परिवार और समाज में बेटियों को सम्मानित किया जाता है। उनकी उपलब्धियों और महत्व का बखान किया जाता है। ध्यान दे की कुछ देशों में इसे 25 सितंबर तो कुछ में 1 अक्टूबर को भी मनाया जाता है।
बात करें भारत की तो भारत के लिहाज से बेटी दिवस का अलग महत्व है। क्योंकि आज भले ही हमारे समाज में बेटियों (Beti Bachao Poem In Hindi) को बराबरी का दर्जा हासिल है, लेकिन एक वक्त था जब बेटियां को बोझ समझा जाता था। बचपन में ही उनके हाथ पीले कर दूसरे घर भेज दिया जाता था।
बेटी की भूमिका सिर्फ रसोई घर तक सीमित थी। आज भी कई परिवारों में ऐसा ही है, लेकिन एक बड़े तबके की सोच बदल चुकी है। इसलिए बेटी दिवस का बड़ा महत्व है। बेटी को न पढ़ाना, उन्हें जन्म से पहले मारना, घरेलू हिंसा, दहेज व दुष्कर्म से उन्हें बचाने के लिए देशवासियों को जागरूक करना इस दिवस का उद्देश्य है।