Forgot password?    Sign UP
World Rabies Day - 28th September

World Rabies Day - 28th September


Advertisement :

2023-09-28 : हाल ही में, दुनियाभर में 28 सितम्बर 2023 को “विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day - 28th September)” मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 28 सितम्बर को इस बीमारी को लेकर जागरूक करने के मकसद से वर्ष 2007 से मनाया जा रहा है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - All for 1, One Health for All रखी गयी है।

जरूरी बात यह है की रैबीज फैलने से मौत संभव है, अगर वेक्सिनेशन (Rabies Vaccine Cost In India) नहीं करवाया तो उसके लक्षण दस साल बाद भी आ सकते हैं।

About Rabies In Hindi :



◉ रेबीज एक वायरल इंफेक्शन है जो आम तौरपर इंफेक्टेड जानवरों के काटने से फैलता है।

◉ यह कुत्ता, बिल्ली बंदर आदि कई जानवरों के काटने से हो सकता है। यही नहीं पालतू जानवरों के चाटने, उनके लार के खून के सम्पर्क में आने से भी फैलता है।

◉ जरूरी बात यह कि इस जानलेवा बीमारी के लक्षण काफी देर में नजर आते हैं।

◉ जानवर के काटने का हल्का सा भी निशान है तो एंटी रेबीज इंजेक्शन (Anti Rabies Vaccine For Humans In India) जरूर लगवाना चाहिये।

Symptoms Of Rabies :



◉ सिरदर्द

◉ घबराहट

◉ बुखार

◉ बेचैनी

◉ चिंता

◉ भोजन निगलने में परेशानी

◉ ज्यादा लार निकलना

◉ अनिद्रा

◉ पानी से डर

Provide Comments :


Advertisement :