 
								‘अशोक वासवानी’ बने कोटक महिंद्रा बैंक के नए MD & CEO
                                    2023-10-25 : हाल ही में, कोटक महिंद्रा बैंक ने उदय कोटक के स्थान पर अशोक वासवानी (Ashok Vaswani) को बैंक का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी & मैनेजिंग डायरेक्टर (CEO & MD) नियुक्त किए जाने की घोषणा की है। इस नियुक्ति से पहले वासवानी  अमेरिकी-इजराइली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पगाया टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष थे। और वे सिटी ग्रुप और बार्क्लेज समेत कई वैश्विक बैंकों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। आपको बता दे की कोटक महिंद्रा बैंक भारत में निजी क्षेत्र का चौथा बड़ा बैंक है।
About Kotak Mahindra Bank In Hindi -
◉ इस बैंक का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है।
◉ उदय कोटक द्वारा यह वर्ष 1985 में स्थापित, कोटक महिंद्रा समूह भारत के सबसे प्रतिष्ठित वित्तीय समूहों में से एक रहा है।
◉ 22 मार्च 2003 को कोटक महिंद्रा फाइनेंस लिमिटेड को RBI से बैंकिंग लाइसेंस मिला था।
◉ यह भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में यह पहली कंपनी थी, जिसे बैंकिंग के लिए हरी झंडी मिली थी।
									
 
							 
												