
‘रॉबर्ट फिको’ बने स्लोवाकिया के चौथी बार प्रधानमंत्री
2023-10-29 : हाल ही में, रॉबर्ट फिको (Robert Fico) चौथी बार यूरोपीय देश स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए है। आपको बता दे की इससे पहले सितंबर में हुए चुनाव में 22.94 प्रतिशत वोटों के साथ उनकी पार्टी स्मेर (SMER) ने जीत दर्ज की थी। यहाँ SMER पार्टी ने हलास और अति-राष्ट्रवादी स्लोवाक नेशनल पार्टी (एसएनएस) के साथ गठबंधन सरकार बनाई है।
15 सितंबर 1964 को जन्मे रोबर्ट साल 2006 में पहली बार स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री बने थे। और वह वर्ष 1999 से SMER पार्टी के पहले नेता रहे हैं। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की फिको ने अपना राजनीतिक करियर साल 1986 में Communist Party of Czechoslovakia के साथ शुरु किया था।
Facts About Slovakia In Hindi -
◉ यह युरोप महाद्वीप मे स्थित एक देश है।
◉ 01 जनवरी 1993 को चेकोस्लोवाकिया से अलग होने के बाद इस गणराज्य का निर्माण हुआ था।
◉ इस देश का क्षेत्रफल 49,035 वर्ग किलोमीटर तक है।
◉ इस देश की मुद्रा यूरो है।
◉ स्लोवाकिया के पड़ोसी देशों में उत्तर की तरफ पोलैंड है, दक्षिण में हंगरी, पूर्व में यूक्रेन और पश्चिम में चेक गणराज्य एवं ऑस्ट्रिया से सीमा जुड़ी हुई है।
◉ स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लावा शहर है।
◉ स्लोवाकिया एक संसदीय गणतंत्र है, जिसकी राष्ट्रीय परिषद में 150 सदस्य होते हैं और इन सदस्यों को हर चार साल में आम चुनाव द्वारा चुना जाता है।