Forgot password?    Sign UP
‘हीरालाल सामरिया’ बने भारत के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त (CIC)

‘हीरालाल सामरिया’ बने भारत के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त (CIC)


Advertisement :

2023-11-07 : हाल ही में, 63 वर्षीय 1985 बैच के IAS अधिकारी हीरालाल सामरिया (Hiralal Samaria) को भारत का नया मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) नियुक्त‍ किया गया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति के साथ ही वह भारत के दलित मुख्य सूचना आयुक्त भी बने है। इन्होने यहाँ "वाईके सिन्हा" का स्थान लिया है। ध्यान रहे की IAS सामरिया की मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद 08 सूचना आयुक्तों की रिक्ति बाकी है। वर्तमान में आयोग में दो सूचना आयुक्त हैं। आयोग का नेतृत्व मुख्य सूचना आयुक्त करता है और इसमें अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं।

About Central Information Commission In Hindi -



◉ केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की स्थापना वर्ष 2005 में सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत की गयी थी।

◉ एक मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक पद पर बने रह सकते हैं।

◉ यदि कोई आवेदक किसी सरकारी विभाग या मंत्रालय से मांगी गई सूचनाओं से संतुष्ट नहीं है या उसे सूचनाएं नहीं दी गईं हैं तो अब उसे केन्द्रीय सूचना आयोग के कार्यालय में भटकने की जरूरत नहीं है। अब वह सीधे सीआईसी में ऑनलाइन द्वितीय अपील या शिकायत कर सकता है।

◉ सीआईसी में शिकायत के लिए वेबसाइट http://rti.india.gov.in में दिया गया फार्म भरकर सबमिट पर क्लिक करना होता है। क्लिक करते ही शिकायत या अपील दर्ज हो जाती है।

Provide Comments :


Advertisement :