Forgot password?    Sign UP
 सुनील कनोरिया एसोचैम (ASSOCHAM) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये |

सुनील कनोरिया एसोचैम (ASSOCHAM) के अध्यक्ष नियुक्त किये गये |


Advertisement :

0000-00-00 : एसआरईआई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के उपाध्यक्ष सुनील कनोरिया ने 25 नवंबर 2015, बुधवार को देश के प्रमुख वाणिज्य एवं उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया। और इसके साथ ही मोनेट समूह के सीएमडी संदीप जजोडिया को वर्ष 2015-16 के लिये उद्योग मंडल का वरिष्ठ उपाध्यक्ष और इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के पूर्व अध्यक्ष वेद जैन को उपाध्यक्ष चुना गया।

सुनील कनोरिया के बारे में :-

# 04 मई 1965 को कोलकाता में जन्मे उद्यमी 'सुनील कनोरिया” एसआरईआई के सह संस्थापक हैं वे इस क्षेत्र में 28 वर्ष के अनुभवी हैं।

# उन्होंने एसआरईआई के तहत 34,000 करोड़ रुपये (पांच अरब डालर से अधिक) की राशि लाने में अहम भूमिका निभाई।

# कनोरिया के नेतृत्व में एसआरईआई लंदन स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली पहली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी बनी।

# कनोरिया एसआरईआई बीएनपी पारिबा के संयुक्त प्रबंध निदेशक भी हैं। यह एसआरईआई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड और बीएनपी पारिबा लीजिंग ग्रुप, फ्रांस के बीच 50:50 का संयुक्त उद्यम है।

# कनोरिया कई उद्योग संगठनों से जुड़े रहे हैं। निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआइडीसी), हायर पर्चेज एण्ड लीजिंग एसोसियेसन, कोलकाता (एचपीएलए), मर्चेन्ट्स चैंबर ऑफ कामर्स, कोलकाता (एमसीसी) और फैडरेशन ऑफ इंडिया हयर पर्चेज (एफआईएचपीए) एसोसियेसन प्रमुख हैं।

# और वह दसवीं पांच वर्षीय योजना में 2002 से 2007 तक भारत सरकार में योजना आयोग के सदस्य भी रहे।

# वह वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर काउंसिल सदस्य भी हैं।

Provide Comments :


Advertisement :