Forgot password?    Sign UP
‘दलजीत सिंह चौधरी’ बने SSB के नए महानिदेशक

‘दलजीत सिंह चौधरी’ बने SSB के नए महानिदेशक


Advertisement :

2024-01-23 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के IPS अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी (Daljit Singh Chaudhary) को सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। आपको बता दे की दलजीत ने यहाँ इस पद रश्मि शुक्ला का स्थान लिया है जिन्हें पिछले दिनों महाराष्ट्र राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था।

यहाँ दलजीत को 30 नवंबर 2025 यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक की अवधि के लिए एसएसबी के महानिदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। इस नियुक्ति से पहले दलजीत सिंह चौधरी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जनरल विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

About Sashastra Seema Bal In Hindi -



◉ साल 1963 में SSB की स्थापना की गई थी।

◉ एसएसबी नेपाल और भूटान सीमा की रक्षा करने वाला बल है।

◉ यह गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सात केंद्रीय सुरक्षा बलों में से एक है।

◉ इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

◉ वर्तमान में एस.एस.बी. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करता है।

Provide Comments :


Advertisement :