
“नवीन रामगुलाम” बने मॉरीशस के नए प्रधानमंत्री
2024-11-14 : हाल ही में, हुए मॉरिशस चुनावों में “नवीन रामगुलाम” ने अपने प्रतिद्वंद्वी "प्रविंद जुगनाथ" को हराकर देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। आपको बता दे की 77 साल के रामगुलाम सिवसागर रामगुलाम के बेटे हैं, जिन्होंने मॉरीशस को आजादी दिलाई और 1995 से 2000 के बीच पीएम रहे। यह भी ध्यान रहे की मॉरीशस की संसद में 62 सांसद जनता चुनती है। और संसद में बहुमत के लिए आधी से ज्यादा सीटों की जरूरत होती है।
About Mauritius In Hindi -
◉ यह हिंद महासागर के तट पर स्थित मॉरिशस बेहद खूबसूरत देश है।
◉ इस देश की मुद्रा "मॉरीशस रुपया" है।
◉ इस देश की आधिकारिक भाषा "अंग्रेजी" है।
◉ गांधी के सम्मान में, मॉरीशस 12 मार्च को अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है, जो दांडी/ नमक मार्च की ही तारीख है।
◉ मॉरीशस की लगभग 68% आबादी भारतीय वंश की है।