Q.1002 : कौन व्यक्ति हाल ही में, वर्ष 2015 के जी डी बिड़ला पुरस्कार से सम्मानित किये गये है? | |||
(b) प्रो. अमित मिश्रा | |||
(c) प्रो. प्रवीण अलखनामी | |||
(d) प्रो. संजय मित्तल | |||
View Details | |||
2016-06-27 : आईआईटी-कानपुर से संबंधित प्रोफेसर संजय मित्तल को उनके वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए वर्ष 2015 के जी डी बिड़ला पुरस्कार (घनश्यामदास बिड़ला पुरस्कार) से जून 2016 में सम्मानित किया गया। आईआईटी-कानपुर के ऐरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर संजय मित्तल को यह सम्मान उनके यंत्र विज्ञान क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया। प्रोफेसर संजय मित्तल आईआईटी-कानपुर में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग में कम्प्यूटेशनल फ्लूड डायनामिक्स के प्रोफेसर हैं। |