Q.1005 : कौन देश हाल ही में, इलेक्ट्रिक रोड का उद्घाटन करने वाला दुनिया का प्रथम देश बना है? | |||
(b) नेदरलैंड्स | |||
(c) ऑस्ट्रेलिया | |||
(d) स्वीडन | |||
View Details | |||
2016-06-28 : हाल ही में, स्वीडन ने 22 जून 2016 को इलेक्ट्रिक रोड के एक खंड का उद्घाटन किया जिस पर अभी शोध किया जा रहा है। इसके साथ ही भारी वाहनों की आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक रोड बनाने वाला स्वीडन विश्व का पहला देश बना। रोड ई-16 पर यह टेस्ट किया गया। इसमें एक ट्रक के ऊपर केबल लगाकर उसे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया जिससे विद्युत् प्रवाह के साथ ट्रक को खींचा गया। |