2016-06-30 : हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 28 जून 2016 को डॉ पीटर सलमा को स्वास्थ्य आपात स्थिति कार्यक्रम का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया। वे 27 जुलाई 2016 से उप-महानिदेशक पद संभालेंगे। डॉ सलमा ऑस्ट्रेलिया से हैं एवं वर्तमान में यूनिसेफ के लिए मध्य-पूर्व एवं उत्तरी अफ्रीका के क्षेत्रीय निदेशक हैं। वे सीरिया, इराक और यमन में संकट के ग्लोबल इमरजेंसी समन्वयक है। इससे पहले वे इथोपिया एवं ज़िम्बाब्वे में यूनिसेफ के प्रदेश प्रतिनिधि रह चुके हैं। और वे पिछले 20 वर्षों से सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत हैं। उन्होंने शिशु एवं मातृ मृत्यु दर, शरणार्थी, जबरन प्रवास एवं आपातकाल जैसे विषयों पर बड़े पैमाने पर अपने विचार भी व्यक्त किये हैं। |