Q.116 : हाल ही में, ‘तामस सुल्योक’ किस यूरोपीय देश के नए राष्ट्रपति बने है? | |||
(b) जर्मनी | |||
(c) ग्रीस | |||
(d) हंगरी | |||
View Details | |||
March 6, 2024 : हाल ही में, हंगरी में हुए नये राष्ट्रपति चुनावों में 67 वर्षीय ‘तामस सुल्योक (Tamás Sulyok)’ को नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। यहाँ तामस को निर्वाचित करने के पक्ष में 134 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में पांच सांसदों ने मतदान किया। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति "कैटलिन नोवाक" ने एक बाल यौन शोषण मामले में एक आरोपी को दी गई माफी पर उठे विवाद के बाद इस्तीफा दे दिया था। |