Q.12 : किस देश की सरकार ने हाल ही में, बेरोजगारों को बेसिक सैलरी देने की घोषणा की है? | |||
(b) फ़िनलैंड | |||
(c) पाकिस्तान | |||
(d) सऊदी अरब | |||
View Details | |||
2017-01-05 : हाल ही में, फ़िनलैंड ने अपने बेरोजगार नागरिकों को प्रतिमाह बेसिक सैलरी देने की घोषणा की। सरकार ने यह कदम देश में गरीबी तथा बेरोजगारी कम करने के लिए उठाया। प्रत्येक बेरोजगार नागरिक को सरकार की ओर से 560 यूरो दिए जायेंगे। बता दे की यह पहल दो वर्ष के लिए आरंभ की गयी है जिसमें लगभग 2000 लोगों का चयन किया गया है। इस संबंध में 1 जनवरी 2017 से ट्रायल आरंभ किया गया। चुनिंदा नागरिकों को प्रत्येक माह 560 यूरो प्रदान किये जायेंगे जिसे वे अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकेंगे। |