Q.127 : हाल ही में, कौन अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली महिला बनी है? | |||
(b) पिंकी शाह | |||
(c) अवनी चतुर्वेदी | |||
(d) पूजा जोशी | |||
View Details | |||
2018-02-22 : हाल ही में, भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने अकेले मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान उड़ाकर इतिहास रचा। अवनी चतुर्वेदी ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से उड़ान भरकर अपना मिशन पूरा किया। वह अकेले लड़ाकू विमान उड़ाने वाली वह भारत की पहली महिला बन गई हैं। अवनी के इस मिशन से पहले ही पूरी तरह मिग-21 बाइसन एयरक्राफ्ट की जांच की। अवनी के मिग में सवार होने पर अनुभवी फ्लायर्स और प्रशिक्षकों ने जामनगर एयरबेस के एयर ट्रैफिक कंट्रोल और रन-वे पर लगातार नज़र बनाये रखी। |