Q.131 : कौन व्यक्ति हाल ही में, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के नए निदेशक बने है? | |||
(b) डॉ. पी. के. भाटिया | |||
(c) डॉ. आर. के. चौहान | |||
(d) डॉ. ए. के. मोहंती | |||
View Details | |||
2019-03-12 : हाल ही में, प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. ए. के. मोहंती ने 12 मार्च 2019 को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। मोहंती पहले इस संस्थान के भौतिकी समूह के निदेशक थे। मोहंती को तीन साल की अवधि के लिये केंद्र का निदेशक नियुक्त किया गया है। पाठक कृपया ध्यान दे की डॉ. मोहंती ने परमाणु ऊर्जा विभाग के अध्यंक्ष और सचिव के. एन. व्यायस के स्थाेन पर यह पद संभाला है। मोहंती कोलकाता में साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स के निदेशक भी हैं। |