2017-02-09 : हाल ही में, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने 6 फरवरी 2017 को राजधानी क्षेत्र अमरावती के गुंटूर शहर के नगरमपलेम में राज्य के पहले स्मार्ट पुलिस थाने का उद्घाटन किया। आंध्र प्रदेश का पहला स्मार्ट पुलिस थाना पूरी तरह से काम करने के लिए तैयार है। थाने में कॉरपोरेट शैली का कार्यालय, एक हिरासत कक्ष एवं सीसीटीवी नेटवर्क लगा होगा। यह प्रतिष्ठान अपने शानदार आंतरिक और बाहरी डिजाइन के कारण असल में एक पारंपरिक पुलिस थाने जैसा बिल्कुल नहीं दिखता। यहां प्रवेश करने पर कॉरपोरेट शैली के किसी कार्यालय में होने जैसा महसूस होता है। पूरी तरह से वातानुकूलित थाने में एक कर्मचारी कक्ष, एक स्वागत कक्ष, डॉर्मिटरी, लघु नियंत्रण कक्ष, थाना प्रभारी और तीन उप निरीक्षकों के अलग अलग कमरे हैं। |