Q.139 : हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘जयराम कुलकर्णी’ का निधन हुआ है, वह थे? | |||
(b) बंगाली कलाकार | |||
(c) तमिल कलाकार | |||
(d) कन्नड़ कलाकार | |||
View Details | |||
2020-03-18 : हाल ही में, मराठी कलाकार जयराम कुलकर्णी का निधन हो गया है। वे 88 वर्ष के थे। जयराम कुलकर्णी ने कई फिल्मों में सहायक कलाकार के तौर भूमिका निभाई है। उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया है, चल उठ के मुम्बई, खटयाल सास, नथमल सून, माई पति इज अ मिलियनेयर, मैं यही पति हूं, रंगा संगत, कंपकंपी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने प्रेम दीवाने (1992), जुंज तुझी माझी (1992) और दे दनादन (1987) जैसी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने कई नाटक में भी काम किया है। |