Q.141 : किस देश में हाल ही में, दुनिया की पहली सोलर पैनल संचालित सड़क आरंभ हुई है? | |||
(b) चीन | |||
(c) फ्रांस | |||
(d) अमेरिका | |||
View Details | |||
2017-02-11 : हाल ही में, विश्वभर में उर्जा की खपत एवं इसकी मांग के बीच संतुलन बनाए जाने की चर्चा के बीच फ्रांस में सोलर पैनल संचालित सड़क बनाई गयी। फरवरी 2017 के पहले सप्ताह में आरंभ की गयी इस सड़क से सोलर उर्जा उत्पन्न होगी। इस सड़क पर 2880 सोलर पैनल लगाए गए है जिससे लगभग 3400 लोगों वाली आबादी को बिजली मिल सकेगी। पाठकों को बता दे की यह विश्व की पहली सड़क है जिसे सोलर पैनल अथवा सौर उर्जा से बनाया गया है। |