Q.142 : हाल ही में, Central Banking Awards में शक्तिकांत दास “गवर्नर ऑफ द ईयर” पाने वाले अब तक के कौनसे भारतीय बने है? | |||
(b) दुसरे | |||
(c) चौथे | |||
(d) सातवें | |||
View Details | |||
March 19, 2023 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को सेंट्रल बैंकिंग अवार्ड्स 2023 में “गवर्नर ऑफ द ईयर” का सम्मान मिला है। आपको बता दे की दास दूसरे ऐसे भारतीय गवर्नर है जिन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इससे पहले यह अवार्ड वर्ष 2015 में RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को दिया जा चुका है। उन्हें भी यह अवार्ड बेहतर प्रबंधन के लिए दिया गया था। |