Q.143 : हाल ही में, कौन आईटी कम्पनी TCS के नए MD & CEO बने है? | |||
(b) पीके श्रीवास्तव | |||
(c) के. कृतिवासन | |||
(d) एमपी. शर्मा | |||
View Details | |||
March 19, 2023 : हाल ही में, भारत सबसे बड़ी आईटी कंपनी Tata Consultancy Services (TCS) ने के. कृतिवासन (K. Krithivasan) को कंपनी का नया MD & CEO नियुक्त किया है। आपको बता दे की कृतिवासन यहाँ इस पद पर पिछले 6 वर्षों से कंपनी के एमडी व सीईओ रह रहे "राजेश गोपीनाथन" का स्थान लेंगे, जिन्होंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था। कृतिवासन वर्ष 1989 में टीसीएस में शामिल हुए थे, वह कंपनी में 34 वर्षों से अधिक समय से जुड़े हुए है। |