Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.1535 :  कौन व्यक्ति हाल ही में, लेबनान के नए राष्ट्रपति बने है?

(a) जेसी कर्ट
(b) मिशेल ओउन
(c) वेरीन रैर्स
(d) डेफर डैन
View Details
2016-11-16 : हाल ही में, लेबनान सेना के पूर्व प्रमुख मिशेल ओउन ने नवम्बर 2016 के प्रथम सप्ताह में देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। पाठकों को बता दे की पिछले 2 वर्षों से भी अधिक समय तक लेबनान के राष्ट्रपति का पद खाली था। पूर्व राष्ट्रपति मिशेल सुलेमान लेबनान द्वारा मई 2014 द्वारा कार्यकाल समाप्ति के बाद पद खाली किये जाने के बाद से ही देश का कोई राष्ट्रपति नहीं था। सुलेमान छह वर्षों तक देश के राष्ट्रपति पद पर कार्यरत रहे। उनके पदमुक्त होने के उपरांत लेबनान संसद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 45 सत्र आयोजित किये गये किंतु सभी असफल रहे। लेबनान संसद के अध्यक्ष नबीह बैरी की ओर से आयोजित 46वें सत्र में मतदान के लिए 128 मंर से 127 सांसद शामिल रहे और ओउन को 83 वोट मिले, जबकि 86 वोट खाली थे और सात वोट शून्य रहे।

Provide Comments :


Advertisement :