Q.1650 : हाल ही में, कौन अमेरिका में मेयर निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की प्रथम महिला बनी हैं? | |||
(b) निशा डेविड | |||
(c) सविता वैद्यनाथन | |||
(d) विद्या दास | |||
View Details | |||
2016-12-20 : हाल ही में, भारतीय मूल की महिला सविता वैद्यनाथन को अमेरिका के कैलिफॉर्निया के कुपेर्टिनो सिटी की मेयर निर्वाचित किया गया है। पाठकों को बता दे की अमेरिका में मेयर निर्वाचित होने वाली सविता वैद्यनाथन भारतीय मूल की पहली महिला हैं। पिछले सप्ताह आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गयी। ली कूपरटिनो शहर, ऐपल कंपनी के मुख्यालय के कारण प्रसिद्ध है। फोर्ब्स के अनुसार कूपरटिनो अमेरिका के उन छोटे शहरों में से एक है जहां शिक्षा की दर ऊंची है। |