2016-12-23 : भारतीय ऑफ स्पििनर रविचंद्रन अश्विेन के खाते में लगातार उपलब्धिीयां दर्ज होती जा रही हैं। हाल में ही आईसीसी की टेस्ट बॉलर रैकिंग में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले आर अश्विन को अब “आईसीसी क्रिकेटर ऑफ दि ईयर” घोषित किया गया है। इसके लिए उन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। यही नहीं उन्हें क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दि ईयर भी घोषित किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को यह घोषणा की। अश्विीन ने इस साल आठ टेस्ट मैचों में 15.39 का जबर्दस्त औसत देते हुए कुल 48 विकेट हासिल किए हैं। हाल में संपन्न भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अश्विन ने कुल 28 विकेट झटके हैं। इस सीरीज में भारत ने 4-0 से विजय हासिल की थी। आईसीसी टेस्ट की ऑलराउंडर्स की सूची में भी अश्विन शीर्ष पर जगह बनाने में कामयाब हुए थे। |