Q.170 : प्रतिवर्ष “विश्व स्वलीनता जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day)” किस तारीख को मनाया जाता है? | |||
(b) 02 अप्रैल को | |||
(c) 03 अप्रैल को | |||
(d) 05 अप्रैल को | |||
View Details | |||
April 3, 2023 : हाल ही में, 02 अप्रैल 2023 को दुनियाभर में विश्व स्वलीनता जागरूकता दिवस (World Autism Awareness Day : 02nd April) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 02 अप्रैल को ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित लोगों के बारे में अपने नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर में अलग-अलग काम करने वाले ऑटिज़्म संगठनों को एक साथ लाने का काम करता है, ताकि इससे जूझ रहे लोगों के लिए अनुसंधान, निदान, उपचार और स्वीकृति जैसी चीजों में सहायता के जा सके। |