Q.178 : कौन व्यक्ति हाल ही में, LIC के नए मुख्य निवेश अधिकारी (CIO) बने है? | |||
(b) राजेश त्रिपाठी | |||
(c) रत्नाकर पटनायक | |||
(d) शंकर पाण्डेय | |||
View Details | |||
April 11, 2023 : हाल ही में, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने रत्नाकर पटनायक (Ratnakar Patnaik) को अपना नया मुख्य निवेश अधिकारी (CIO) नियुक्त किया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दें कि पटनायक यहाँ इस पद पर पीआर मिश्रा (PR Mishra) का स्थान लेंगे, जिनका तबादला कर उन्हें दूसरे पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले पटनायक सितंबर 1990 में सीधी भर्ती अधिकारी के रूप में LIC में शामिल हुए थे। |