Q.181 : हाल ही में, किस क्रिकेटर को विज़डन प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया है? | |||
(b) शिखर धवन | |||
(c) हार्दिक पंड्या | |||
(d) के एल राहुल | |||
View Details | |||
2018-03-16 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के ट्वेंटी-20 फॉर्मेट के खिलाड़ी के. एल. राहुल को विजडन इंडिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में चयनित किया। विजडन इंडिया अलमैनेक के छठे संस्करण में के.एल. राहुल को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। गौरतलब है कि के एल राहुल टी-20 फार्मेट के सफल बल्लेबाजों में शामिल हैं। वे टी-20 मैचों में कप्तान विराट कोहली से भी ज्यादा रन औसत रखने वाले बल्लेबाज हैं। के एल राहुल का ट्वेंटी-20 में रन औसत 50.89 और विराट कोहली का रन औसत 50.85 है। |